Latest News

Search This Blog

Tuesday, October 18, 2016

आपके फोन की बैटरी लाइफ कम है तो ये है कुछ टिप्स।

Hello, My friends me hu "Mahendra Sangawa". Or aaj aapke liye laya hu fir se ek
new technical post. I hope aapko pasand aaye , comment krke jarur btaye aapko hmari post kesi lgi.                                            Thanks.
#Charging :- जब आपका फोन 40 तक का चार्ज हो तभी इसे फिर से चार्ज कर लें। इससे बैटरी पूरी तरह खत्म होने से बचती है और इसकी लाइफ बढ़ती है। हालांकि कभी भी फोन को फुल चार्ज नहीं करना चाहिए और कभी-कभी इसे पूरी तरह डाउन भी होने देना बेहतर होगा।


#Background apps :- फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 1 जीबी, 2 जीबी यहां तक की 4 जीबी तक की रैम आने लगी है। इसलिए एक साथ कई सारी ऐप्स का इस्तेमाल करना आदत में आ चुका है। लेकिन जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो बेहतर होना बैकग्राउंड में चल रही ऐप को बंद कर दें।


#Screen brightness :- स्मार्टफोन की ब्राइटनेस ज्यादा रखने से बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होती है। यदि आप ब्राइटनेस फुल रखते हैं तो बेहतर होगा स्क्रीन को ऑटो-ब्राइटनेस फीचर पर रखें। हालांकि इससे भी बेहतर होगा मैनुअली इसे इतना कम रखे जितने में आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।


#Screen Timeout s;- स्क्रीन टाइमआउट का काम होता है कि जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो कितनी सेकेंड/मिनट बाद स्क्रीन ऑफ हो जाएगी। इसे 15 सेकेंड पर रखना सबसे बेहतर होगा। वहीं आईफोन में इसे 1 मिनट सेट किया जा सकता है।


#GPS :- GPS का उपयोग आपकी लोकेशन पता लगाने के लिए किया जाता है। जब इसका इस्तेमाल ना करना हो तो इसे ऑफ करके रखें। इसके लिए अपने फोन स्क्रीन पर स्वाइप डाउन करें और क्विक सेटिंग्स से इसे ऑफ कर दें।


#Power Saving Mode :- अब लगभग हर फोन में पावर सेविंग मोड फीचर्स आने लगे हैं। अगर नहीं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और ऑन रखें।



#Vibration mode :-  अगर फोन को रिंग मोड पर रखते हैं तो बाइब्रेशन को ऑफ रखें। इसके लिए Settings>Sound में जाएं और Vibrate for calls को अनचेक कर दें।
To dosto yeh thi hmari post or aapne is post ko read kar hi liya he to niche comment box me comment box me btaiye aapko hmari post kesi lgi THANKS.
Jyada jaankari or regular new update ke liye hmara Facebook Page Like kre :- yha click kre
Whatsapp Service :- coming soon
Twiter Service :- coming soon
Facebook & Google + service is available now.
                                                THANKS FOR READING


No comments:

Post a Comment

Comment kare

Recent Post