Latest News

Search This Blog

Wednesday, October 12, 2016

लेपटाॅप आॅन नही हो रहा है तो ये है कुछ टिप्स।

Hii, Me hu "Mahendra Sangawa" or aap sabke liye laya hu new technical post Post ko pura read kre or comment krke btaiye aapko hmari post kesi lgi.
कई बार देखा गया है कि लोग अपना लैपटॉप ऑन करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो हो नहीं पाता। जिसके चलते कई कामों में देरी हो जाती है। लगभग हर यूजर को कम से कम एक बार इस परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। इसके कई कारण हो सकते हैं। इसी के चलते आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिसे इस्तेमाल करने से आपकी परेशानी का समाधान मिल जाएगा।
#पावर सप्लाई की जांच करें

सबसे पहले आप पावर सप्लाई की अच्छे से जांच करें। ऐसा भी हो सकता है कि आपका लैपटॉप डिस्चार्ज हो गया हो।
G
#कनेक्टिविटी को देखें।

कभी-कभी होता है कि आपने अपना लैपटॉप किसी प्रोजेक्टर या अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया होता है। ऐसे में कनेक्टिविटी को जांचना बेहद जरुरी है।

#अन्य कनेक्टींग डिवाइस हटाएं।

अगर लैपटॉप ऑन करते समय कुछ अन्य डिवाइस आपके लैपटॉप से कनेक्टेड हैं तो उन्हें रीमूव कर दें जैसे माउस, पेनड्राइव आदि।

#हार्डवेयर की खराब गुणवत्ता 

लैपटॉप बंद हो जाने का एक कारण खराब हार्डवेयर भी हो सकते है। ऐसे में किसी सर्विस सेंटर पर जाकर उसकी जांच करवाएं और उसे फिक्स करवाएं।

#बैट्री ड्रेन होना 

अगर आपके लैपटॉप की बैट्री पुरानी हो चुकी है तो भी ये आपके लिए परेशानी की बात है। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप की बैटरी बदलवानी होगी।

#स्टेप 1: एसी एडॉप्टकर को डिस्कीनेक्टश कर दें और बैटरी को निकालकर लगाएं।

#स्टेप 2: 15 सेकेंड के लिए प्रेस और होल्ड करें।

#स्टेप 3: एसी एडाप्टर को लैपटॉप में लगाएं।

#स्टेप 4: एक बार ऑन हो जाने पर, बटन को ऑन कर दे।
हर नयी पोस्ट के लिये हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। और वाॅट्सअप पर पोस्ट पाने के लिये अपना नम्बर कमेंट करे या पेज पर मैसेज करें। लाइक करें।

2 comments:

Comment kare

Recent Post