Latest News

Search This Blog

Friday, June 24, 2016

Janiye Jeans me chotti pocket kyu hoti he

From those small metal buttons on pockets, began to distinguish between the real and fake Levi's jeans on the subject of the knowledge we have found. But one question which recently also drawn considerable attention of people on the Internet and even curious, that for years he was the fifth pocket of jeans forward what is the use.

While it may seem to many of us to discuss what's it good? These coins to keep or Tickets, oh wait, maybe they keep chewing or Condms! For all of us it can be used individually, but you'd be surprised to know that the main cause of this little pocket of one of these factors is not.
तो अब कीजिए सच्चाई का सामना – ये पॉकेट मूल रूप से बनाई गई थी घड़ी रखने के लिए! चौंक गए? है ना? खैर जीन्स बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी Levi’s ने अपने ब्लॉग पर इस बात की पुष्टी की है कि ये छोटी पॉकेट असल में पॉकेट वॉचेज़ रखने के लिए बनाई गईं थी. ये पॉकेट सबसे पुरानी जीन्स, जो लगभग साल 1879 की है, में भी पाए गए हैं. इस ब्लॉग के मुताबिक, दुनिया की सबसे पहली ब्लू जीन्स में सिर्फ 4 पॉकेट्स थे, एक पीछे, दो आगे और उसके अलावा ये छोटी वॉच पॉकेट.

1800s में काउबॉयज़ चेन वाली घड़ियां रखा करते थें, जिन्हें वो अपने वेस्टकोट की पॉकेट में रखते थे. Levi’s ने जीन्स में ये छोटी पॉकेट इंट्रोड्यूस की जिनमें घड़ी रखी जा सके. और ये वाजिब भी है, आखिर इस छोटी सी जेब में घड़ी रखेन से गिरने का डर नहीं रहेगा और ना ही पॉकेट में रखी दूसरी चीज़ों से इसमें स्क्रैच लगने का डर होगा. और साथ ही इस तरह टाइम देखान भी ज़्यादा आसान था.
समय के साथ घड़ी का रूप बदल गया है और अब इसे पॉकेट में रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, और साथ ही बदल गया है इस पॉकेट का इस्तेमाल.

तो आप भले ही इसे किसी भी तरह से इस्तेमाल करते हों, लेकिन कम से कम अब आपको इसकी असली वजह तो मालूम है. तो जाइए अपनी नॉलेज का शो-ऑफ कीजिए.

No comments:

Post a Comment

Comment kare

Recent Post